17 Apr 2025, Thu 9:06:19 AM
Breaking

राजिम कुंभ कल्प 2025: छत्तीसगढ़ के प्रयागराज में आस्था और संस्कृति का महासंगम, 12 फरवरी को राज्यपाल रमेन डेका करेंगे शुभारंभ

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 11 फरवरी 2025

छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के रूप में प्रसिद्ध राजिम में राजिम कुंभ कल्प 2025 की भव्य तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। यह माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक, 12 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगा। राज्यपाल रमेन डेका 12 फरवरी को इस पवित्र आयोजन का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर देशभर से प्रख्यात संत-महापुरुषों की उपस्थिति इस महाकुंभ को दिव्यता प्रदान करेगी।

उल्लेखनीय है कि राजिम कुंभ कल्प ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक एवं धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इस आयोजन के माध्यम से सांस्कृतिक समृद्धि, आध्यात्मिक ऊर्जा और सामाजिक एकता का संदेश प्रसारित होता है। इस वर्ष के कुंभ में विशेष रूप से भव्य संत समागम, सत्संग दरबार, भागवत कथा तथा राष्ट्रीय एवं आंचलिक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र होंगी।

 

Share
पढ़ें   बिलासपुर में निकाय चुनाव के बीच पैसों की सियासत: भाजपा प्रत्याशी को मतदाताओं को पैसे बांटते पकड़ा, हंगामे के बाद नाले में फेंका लिफाफा

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed