15 May 2025, Thu 1:18:26 AM
Breaking

राजिम कुंभ कल्प मेले के दौरान बड़ा फैसला: 12 से 26 फरवरी तक बंद रहेंगी शराब दुकानें, प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश, देखें आदेश…

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 12 फ़रवरी 2025

छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी विभाग ने राजिम कुंभ कल्प मेले के मद्देनजर 12 फरवरी से 26 फरवरी तक शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश मंगलवार देर शाम जारी किया गया।

महामाघी पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले इस धार्मिक मेले के दौरान श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश के अनुसार, गरियाबंद जिले के राजिम, रायपुर जिले के गोबरा नवापारा और धमतरी जिले के मगरलोड सहित कुल छह शराब दुकानें इस अवधि में पूरी तरह बंद रहेंगी। आबकारी विभाग ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर संबंधित जिलों के प्रशासन को सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

 

राजिम कुंभ कल्प मेला हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। धार्मिक आयोजनों की पवित्रता बनाए रखने और श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से शराब बिक्री पर रोक लगाई गई है। प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं कि इस दौरान अवैध रूप से शराब की बिक्री न हो।

इस निर्णय को लेकर स्थानीय लोग और श्रद्धालु संतुष्ट नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि धार्मिक आयोजन के दौरान शराब बिक्री पर रोक लगाना एक सकारात्मक पहल है, जिससे मेले की गरिमा बनी रहेगी और श्रद्धालु बिना किसी व्यवधान के धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हो सकेंगे।

Share
पढ़ें   छेरछेरा : छेरछेरा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गली-गली घूमकर मांगा दान, मुख्यमंत्री को देख मठपारा के बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों ने घर से निकलकर बढ़-चढ़ कर दिया दान

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed