4 Apr 2025, Fri 3:08:50 AM
Breaking

बलौदाबाजार अमरगुफा मामला: जैतखांभ क्षति की जांच जारी, आयोग का कार्यकाल 4 महीने बढ़ा, अब 12 जून तक पेश होगी रिपोर्ट!

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 14 फ़रवरी 2025

बलौदाबाजार जिले के अमरगुफा में हुई घटना की जांच कर रहे आयोग का कार्यकाल चार महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। आयोग का कार्यकाल 12 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा था, जिसे अब 12 जून 2025 तक बढ़ा दिया गया है।

क्या है मामला?

15-16 मई 2024 की रात बलौदाबाजार जिले के गिरौधपुरी धाम के ग्राम महकोनी स्थित अमरगुफा में जैतखांभ क्षतिग्रस्त हो गया था। इस घटना की न्यायिक जांच के लिए राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश सीबी बाजपेयी की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय जांच आयोग गठित किया था।

 

छह बिंदुओं पर हो रही जांच

राज्य सरकार ने इस मामले में जांच के लिए छह महत्वपूर्ण बिंदु तय किए हैं, जिन पर आयोग विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा। सरकार द्वारा जांच आयोग के कार्यकाल को बढ़ाए जाने से उम्मीद की जा रही है कि मामले से जुड़ी सभी पहलुओं की गहराई से पड़ताल की जाएगी।

Share
पढ़ें   रायपुर में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज : सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का है आरोप, सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ मामला

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed