10 Apr 2025, Thu 3:02:28 AM
Breaking

आज की बड़ी खबरें : CM विष्णुदेव साय जशपुर में कार्यक्रम में होंगे शामिल…नगरीय निकाय की मतगणना कल…पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 फरवरी 2025

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के फरसाबहार तहसील स्थित ग्राम कोनपारा (चट्टीडांड) में आयोजित 15वें महासम्मेलन – खड़िया समाज में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वे समाज के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे और विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे।

 

तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे सिविल लाइन स्थित निवास से कार द्वारा रवाना होकर 11:35 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड, रायपुर पहुंचेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा जशपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:55 बजे वे ग्राम कोनपारा (चट्टीडांड) स्थित हेलीपेड पर पहुंचेंगे और वहां से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल जाएंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक महासम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद 2:00 से 2:30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 2:35 बजे वे ग्राम कोनपारा हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और 3:55 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउंड हेलीपेड पहुंचेंगे। वहां से वे कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास जाएंगे और शेष दिन के लिए आरक्षित रहेंगे।

नगरीय निकायों की मतगणना कल

प्रदेश के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों समेत 173 नगरीय निकायों के महापौर अध्यक्ष और पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए कल मतगणना होगी । इस बार EVM से चुनाव संपन्न हुए हैं ऐसे में परिणाम जल्द आ सकते हैं ।

Share
पढ़ें   शहर चुनाव से पहले CM का मास्टर स्ट्रोक : सीएम भूपेश बघेल ने भिलाई चरौदा में किया करोड़ो रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन, अनेक सौगात देकर जीता जनता का दिल

 

 

 

 

 

You Missed