प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 14 फरवरी 2025
मुख्यमंत्री आज जशपुर जिले के फरसाबहार तहसील स्थित ग्राम कोनपारा (चट्टीडांड) में आयोजित 15वें महासम्मेलन – खड़िया समाज में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वे समाज के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे और विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे सिविल लाइन स्थित निवास से कार द्वारा रवाना होकर 11:35 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड, रायपुर पहुंचेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा जशपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:55 बजे वे ग्राम कोनपारा (चट्टीडांड) स्थित हेलीपेड पर पहुंचेंगे और वहां से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल जाएंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक महासम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद 2:00 से 2:30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 2:35 बजे वे ग्राम कोनपारा हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और 3:55 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउंड हेलीपेड पहुंचेंगे। वहां से वे कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास जाएंगे और शेष दिन के लिए आरक्षित रहेंगे।
इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के संबोधन में आदिवासी समाज से जुड़ी योजनाओं और विकास कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं होने की संभावना है।