10 Apr 2025, Thu 9:58:03 AM
Breaking

प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: महाकुंभ जा रहे कोरबा के 10 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, CM विष्णुदेव साय ने जताया दुख

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 15 फ़रवरी 2025
प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर उत्तर प्रदेश के मेजा इलाके में एक भीषण सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। ये श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे। इस हादसे की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और कोरबा जिला प्रशासन को स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की।

प्रशासनिक अधिकारी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

 

Share
पढ़ें   मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राज्य में कोविड संक्रमण और तीसरी लहर से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध के दिए निर्देश, मास्क-सेनेटाइजर के उपयोग सहित सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का कड़ाई से हो पालन

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed