26 May 2025, Mon 7:41:57 PM
Breaking

CG निकाय चुनाव 2025: रायपुर नगर निगम की नई महापौर मीनल चौबे बनीं, 70 निर्वाचित पार्षदों को रिटर्निंग ऑफिसर ने सौंपा प्रमाण पत्र

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 15 फ़रवरी 2025

रायपुर नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। महापौर पद पर बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे ने कांग्रेस की दीप्ति चौबे को करारी शिकस्त दी। शुरुआत से ही मीनल चौबे ने बढ़त बनाई, जो आखिरी राउंड तक कायम रही।

रायपुर नगर निगम पर पिछले 15 वर्षों से कांग्रेस का दबदबा था, लेकिन इस बार बीजेपी ने जबरदस्त वापसी की है। 70 वार्डों में से 60 वार्डों पर बीजेपी, 07 पर कांग्रेस और 03 पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए।

महापौर पद पर जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर कीर्तिमान सिंह राठौर ने मीनल चौबे समेत सभी पार्षदों को प्रमाण पत्र सौंपा।

Share
पढ़ें   'मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी' नया जिला : CM भूपेश बघेल कल करेंगे औपचारिक रूप से शुभारंभ, एक नए प्रशासनिक इकाई के रूप में उभरेगा मोहला-मानपुर-चौकी जिला, लंबे समय तक नक्सल गतिविधियों से प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से बढेगी विकास कार्यों की गति

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed