11 May 2025, Sun
Breaking

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद अलर्ट: रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा, आरपीएफ-जीआरपी को सख्त निर्देश

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 16 फ़रवरी 2025

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और प्रदेश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने आरपीऍफ़ (रेलवे सुरक्षा बल) और जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

 

प्रयागराज जाने वाली सभी रूटीन और कुंभ स्पेशल ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों की बड़ी भीड़ को देखते हुए रात 9 बजे से 12 बजे तक विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल और मेडिकल टीम तैनात किया गया है। भीड़ नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी बढ़ाई गई है। इसके अलावा आपातकालीन योजना भी तैयार किया गया है।

आरपीएफ और जीआरपी को सख्त निर्देश

आरपीऍफ़ (रेलवे सुरक्षा बल) और जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) को निर्देश मिले हैं कि, वे स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर भीड़ नियंत्रित रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें। ट्रैफिक मैनेजमेंट और यात्री सहायता केंद्रों को भी सक्रिय कर दिया गया है।

रेलवे प्रशासन की यात्रियों से अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि, वे अफवाहों पर ध्यान न दें। धैर्य बनाएं रखें और निर्देशों का पालन करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों पर सतर्क रहें और किसी भी तरह की असुविधा हो तो रेलवे हेल्पडेस्क या सुरक्षाकर्मियों से बात करें।

Share
पढ़ें   जिम्मेदार कौन? : कटगी में ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के हो रहा था संचालित, CM के आने के एक दिन पहले ही DEO ने दी अनुमति, CM से होगी शिकायत

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed