प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 17 फ़रवरी 2025
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए आज, 17 फरवरी को मतदान हो रहा है। इस चरण में प्रदेश के 53 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में मतदान किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मतदान केंद्रों पर सुबह से ही उत्साह
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। बुजुर्ग, महिलाएं और युवा मतदाता बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। कई क्षेत्रों में पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाता भी उत्साहित नजर आए।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। पोलिंग पार्टियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से भेजा गया है।
इन पदों के लिए डाले जा रहे वोट
आज के मतदान में मतदाता ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के लिए अपने प्रतिनिधियों का चयन कर रहे हैं।
- जिला पंचायत सदस्य: 433 पद
- जनपद पंचायत सदस्य: 2,973 पद
- ग्राम पंचायत (सरपंच): 11,672 पद
- वार्ड (पंच): 1,60,180 पद
बैलेट पेपर से हो रहा मतदान
इस चुनाव में मतदान बैलेट पेपर के जरिए हो रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, कुल 1.58 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रदेशभर में 31,041 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
कब होगी मतगणना?
पहले चरण की वोटिंग के बाद 18 फरवरी को मतगणना होगी। इसी तरह, दूसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को और मतगणना 21 फरवरी को होगी। अंतिम चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा और मतगणना 24 फरवरी को होगी।
(ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।)