18 Mar 2025, Tue 2:24:23 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ बजट सत्र 2025-26: दूसरे दिन सदन में गरमाएंगे शराब कांड और अरपा नदी प्रदूषण के मुद्दे, विपक्ष का सरकार पर हमला, मुख्यमंत्री-वित्त मंत्री पेश करेंगे अहम रिपोर्ट और विधेयक

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 25 फ़रवरी 2025

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो चुका है। आज, मंगलवार 25 फरवरी को सत्र का दूसरा दिन है। विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है। बिलासपुर में जहरीली शराब से हुई मौतें और अरपा नदी में बढ़ते प्रदूषण का मुद्दा सदन में गूंजने की संभावना है।

 

आज की प्रमुख कार्यवाही:

  • सदन में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया जाएगा।
  • प्रश्नकाल में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, टंक राम वर्मा और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
  • उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा “छत्तीसगढ़ पंचायत राज संशोधन द्वितीय अध्यादेश” सदन में पेश करेंगे।
  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय “छत्तीसगढ़ लोक आयोग का 22वां वार्षिक प्रतिवेदन”, सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, और छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत करेंगे।
  • बिलासपुर के लोफंदी गांव में जहरीली शराब सेवन से हुई मौतों और अरपा नदी के प्रदूषण पर विभागीय मंत्री से सवाल-जवाब होंगे।
  • वित्तीय वर्ष 2024-25 के तृतीय अनुपूरक अनुमान की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।
  • वित्त मंत्री ओपी चौधरी “छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2025” सदन में पेश करेंगे।

आज सदन में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है, खासकर शराब कांड और पर्यावरणीय मुद्दों को लेकर।

Share
पढ़ें   कवर्धा पिकअप हादसे के मृतकों के परिजनों से मिलने उनके गांव सेमरहा पहुंचे सीएम साय, कहा - आप हमें अपना समझें, संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार आपके साथ खड़ी है

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed