17 Mar 2025, Mon 4:02:10 AM
Breaking

विश्रामपुर चर्च में मसीही समाज ने लिया गौ संरक्षण व संवर्धन का संकल्प: प्रशासन ने गौ-तस्करी पर कसी नकेल, मवेशी बाजार किया बंद, अवैध गौमांस विक्रय करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई!

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 27 फ़रवरी 2025

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा अंतर्गत ग्राम विश्रामपुर स्थित चर्च में मसीही समाज के प्रांतीय अधिकारियों द्वारा सद्भावना सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी धर्मों के बीच प्रेम और सौहार्द बनाए रखना था। सभा का आयोजन छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गौ पुत्र ओमेश बिशेन तथा नितिन लारेंस (डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़) की पहल पर प्रशासन के सहयोग से किया गया।

इस कार्यक्रम में गणेशपुर, विश्रामपुर, जनकपुर सहित जिलेभर से बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग एकत्रित हुए। सभा में समाज के सभी सदस्यों ने गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन का संकल्प लिया। साथ ही, उन्होंने समाज में अवैध गतिविधियों, कानून तोड़ने वालों और द्वेष फैलाने वाले असामाजिक तत्वों का समर्थन न करने की शपथ ली

 

 

सभा को संबोधित करते हुए गौ पुत्र ओमेश बिशेन ने कहा, “विश्रामपुर आकर अत्यंत खुशी हो रही है। आप लोगों ने जिस तरह प्रकृति की रक्षा की है, उसी तरह गौवंश की भी रक्षा करेंगे, ऐसी पूरी उम्मीद है।”

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी (मिकी) ने अपने संबोधन में कहा, “हम सभी छत्तीसगढ़ के नागरिक हैं और इसकी शांति, सुरक्षा, एकता एवं अखंडता बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। प्रशासन द्वारा गौ-तस्करी और गौमांस विक्रय पर रोक लगाने के लिए मवेशी बाजार को बंद किया गया है तथा इस प्रकार के गैरकानूनी कार्यों में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। हमें सभी धर्मों का सम्मान करते हुए गौवंश के संरक्षण और संवर्धन के माध्यम से प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए।”

बैठक में ये प्रमुख लोग रहे शामिल

इस समन्वय बैठक में जिलेभर के मसीही समाज के प्रमुख उपस्थित रहे, जिनमें आशीष वाणी, समीर फ्रेंकलिन, गणेशपुर सरपंच जेशु मसीह, विश्रामपुर सरपंच रेखा वाणी, राष्ट्रीय बजरंग दल प्रदेश महामंत्री विक्रांत सिंह, बजरंग दल जिला संयोजक रवि वर्मा, वासुदेव ठाकुर, विजय साहू, रवि यादव, केवल साहू, युगल यादव सहित विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल थे। इसके अलावा, बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग एवं पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

Share
पढ़ें   राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में एक साथ दिखे बृजमोहन, महंत, लखमा: देश के नाम समर्पित किया प्रदेश की पवित्र मिट्टी

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed