प्रमोद मिश्रा
सुकमा, 01 मार्च 2025
सुरक्षाबलों ने सुकमा जिले के किस्टाराम क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को मार गिराया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में नक्सल उन्मूलन अभियान तेज गति से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने के संकल्प के तहत सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने इलाके में गश्त के दौरान नक्सलियों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए। सुरक्षाबलों का कहना है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान आगे भी जारी रहेगा।