प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 03 मार्च 2025
छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज प्रदेश के बजट 2025-26 पर हस्ताक्षर कर दिए। यह ऐतिहासिक पल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व विभागीय मंत्री मौजूद रहे। इस बजट से प्रदेश के विकास और जनकल्याण की नई रूपरेखा तय होगी।
सरकार जल्द ही विधानसभा में बजट पेश करेगी, जिसके बाद यह सार्वजनिक किया जाएगा। बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता दिए जाने की उम्मीद है।