18 Mar 2025, Tue 12:41:38 AM
Breaking

BJP ने BHUPESH BAGHEL पर लगाया सतनामी समाज के अपमान का आरोप : बजट भाषण में वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने किया था गुरु घासीदास और शहीद वीर नारायण का जिक्र, भूपेश बघेल ने बताया था कवि सम्मेलन

प्रमोद मिश्रा

रायपुर 4 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश किया। बजट भाषण के दौरान उन्होंने अलग-अलग कविताओं की पंक्तियां छत्तीसगढ़ी में तुकबंदी की। बजट भाषण के बाद बघेल ने कह दिया कि है सिंगल माइक पॉडकास्ट था। बजट भाषण नहीं, यह कवि सम्मेलन था।

 

 

चौधरी ने बजट स्पीच में बोली गई अपनी कविताओं में छत्तीसगढ़ के महापुरुषों शहीद वीर नारायण सिंह,गुरु घासीदास बाबा का जिक्र किया था। इस वजह से बघेल भाजपा के निशाने पर है।
भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सतनामी समाज और प्रदेश की जनजाति समाज का अपमान का आरोप लगाया।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख अमित चिमनानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बच्चे बूढ़े जवान बाबा गुरु घासीदास को प्रणाम करके अपने दिन की शुरुआत करते हैं। जब छत्तीसगढ़ में कोई शौर्य का विचार आता है तो वीर गुंडाधुर और शहीद वीर नारायण सिंह का नाम लिया जाता है। राम राम के बदले हम जय जोहार कहते हैं और हमारे लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश किसी तीर्थ से कम नहीं है। चिमनानी ने कहा, इन बातों के साथ प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपना बजट भाषण शुरू किया। इसको भूपेश बघेल कवि सम्मेलन बोल रहे हैं। बघेल ने छत्तीसगढ़ में वीर गुंडाधुर और बाबा गुरु घासीदास जी को मानने वाले लाखों लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। हमारी जनजाति समाज और सतनामी समाज के जो हमारे महानायक है, उनसे जुड़ी संस्कृति को अपमानित करने का काम किया है।

Share
पढ़ें   खनिज संसाधनों की उपलब्धता और खनन गतिविधियों में देश का अग्रणी राज्य है छत्तीसगढ़ : केंद्रीय खनिज सचिव व्ही.एल. कान्ता राव

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed