21 Mar 2025, Fri 8:55:21 PM
Breaking

Paytm पर ED का बड़ा एक्शन: 611 करोड़ रुपये का नोटिस, विदेशी फंडिंग छिपाने का आरोप, पहले RBI ने भी कसा था शिकंजा

मीडिया 24 डेस्क

नई दिल्ली, 04 मार्च 2025

Paytm की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले आरबीआई की सख्ती झेल रही कंपनी पर अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है। ईडी ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (OCL) और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों को 611 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कंपनी पर विदेशों से मिले फंड की जानकारी छिपाने और फेमा (FEMA) के नियमों के उल्लंघन का आरोप है।

 

ईडी ने क्यों भेजा नोटिस?

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने वन 97 कम्युनिकेशन, कंपनी के प्रबंध निदेशक और उसकी सहयोगी इकाइयों को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर यह नोटिस भेजा है।

Paytm की 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, विजय शेखर शर्मा कंपनी के संस्थापक, चेयरमैन, प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं।

कंपनी का क्या कहना है?

ईडी के एक विशेष निदेशक ने यह नोटिस न्यायिक कार्यवाही शुरू होने से पहले जारी किया है। पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी कानून और नियामकीय प्रक्रियाओं के तहत मामले के समाधान के लिए काम कर रही है।

किन कंपनियों पर कार्रवाई?

ईडी के मुताबिक, वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (OCL), लिटिल इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड और नियरबाय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर नियमों के उल्लंघन का आरोप है। इन सभी को 611 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इससे पहले आरबीआई ने भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर सख्त कार्रवाई की थी और कंपनी के खिलाफ कई तरह की अनियमितताओं की जांच चल रही है।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ : हेडमास्टर की सड़क हादसे ने ली जान, स्कूटी में सवार हेडमास्टर को ट्रक ने लिए चपेट में, गुस्साई भीड़ ने...

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed