चुनाव प्रचार थमा : भानुप्रतापपुर में चुनाव प्रचार थमा, कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने लगाया जोर, पढ़ें चुनाव से जुड़ी बड़ी बातें

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

भानुप्रतापपुर, 03 दिसंबर 2022

छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर चुनाव को प्रचार आज थम गया । कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर जीत के लिए लगाया है । भानुप्रतापपुर में इस बार कांग्रेस और बीजेपी ने जिसके लिए अपने सभी नेताओं को मैदान में उतारा था । कांग्रेस से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार बीजेपी पर कटाक्ष करते रहें और बीजेपी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ऊपर भी बलात्कार के आरोप लगातार कांग्रेस लगाती रही है ।

 

 

 

वहीं बीजेपी से प्रदेश अध्यक्ष और उत्साह के साथ तमाम नेता मैदान में बीजेपी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए लगे हुए थे । बीजेपी के नेता लगातार भूपेश सरकार के कामकाज को लेकर सवाल उठाते रहे । ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि 5 दिसंबर को भानूप्रतापपुर की जनता मतदान करने जाती है तो किसे अपना बहुमूल्य वोट देती है ।

इस चुनाव में दिलचस्प चीज देखने को मिली कि सर्व आदिवासी समाज ने भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा था । ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बार जीत और हार का अंतर ज्यादा नहीं रहने वाला है ।

प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसभाएं की । वहीं बीजेपी से अध्यक्ष अरुण साव ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क किया है ।

मतदान, मतदाता और परिणाम

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन में 01 लाख 95 हजार 822 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सभी मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि मतदान आपका संवैधानिक अधिकार है, भानुप्रतापपुर विधानसभा के उपचुनाव में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उप निर्वाचन के लिए 05 दिसम्बर को प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक मतदान संपन्न कराया जायेगा।

Share
पढ़ें   बीजेपी के आंदोलन पर कांग्रेस का जवाब : संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने उठाया बीजेपी के आंदोलन पर सवाल, सुशील बोले : "भाजपा की राजनैतिक हठ धर्मिता के कारण जनता जाम से परेशान हुई"