21 Mar 2025, Fri 10:47:42 PM
Breaking

रोहतास में रेड लाइट एरिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 45 नाबालिग लड़कियां रेस्क्यू, 4 लड़के भी बचाए गए, 5 गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों से लाई गई थीं बच्चियां

ब्यूरो रिपोर्ट

रोहतास (बिहार), 07 मार्च 2025

नटवार थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापेमारी कर 45 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया है। इस दौरान 4 नाबालिग लड़कों को भी बचाया गया। पुलिस ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

 

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रेड लाइट एरिया में अवैध रूप से लड़कियों को लाया जा रहा है और उनसे गलत काम करवाया जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। इस अभियान में बचपन बचाओ आंदोलन समिति के सदस्य भी शामिल थे।

छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से लाई गई थीं लड़कियां

पुलिस के मुताबिक, रेस्क्यू की गई 41 लड़कियां छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों की रहने वाली हैं। इन्हें शादी और अन्य समारोहों में नाच-गाने के लिए लाया गया था, लेकिन धीरे-धीरे इनसे अवैध काम भी करवाया जाने लगा।

परिजनों ने 50 हजार में बेच दिया था बेटियों को

बाल कल्याण समिति के सदस्य गगन पांडे ने बताया कि कुछ लड़कियों को उनके माता-पिता ने लालच में आकर महज 50 हजार रुपये में बेच दिया था। शुरुआत में इन्हें ऑर्केस्ट्रा में डांस कराया गया, फिर जब वे ट्रेंड हो गईं, तो कस्टमर्स को सौंप दिया गया। इस दौरान लड़कियों का शारीरिक शोषण भी किया जाता था।

पुलिस जांच जारी

रेस्क्यू की गई सभी बच्चियों को सासाराम के बाल कल्याण समिति में रखा गया है। पुलिस उनके उम्र का सत्यापन कर रही है और मामले के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।

पढ़ें   कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का विरोध करेगी NSUI....विवि यूजीसी के गाइडलाइंस से चलेगी न कि संघीय मानसिकता से - नीरज पांडेय

(रिपोर्ट: रोहतास पुलिस)

Share

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed