मीडिया 24 डेस्क
जांजगीर-चांपा, 07 मार्च 2025
छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब पीने से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला जांजगीर-चांपा जिले के नावागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भटली के उदयभाठा गांव से सामने आया है, जहां देशी शराब के सेवन से दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
नावागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि मरने वालों की पहचान सीताराम सतनामी (65) निवासी उदयभाठा और रोहित सतनामी (25) निवासी भटली के रूप में हुई है। दोनों ने एक साथ देशी शराब का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए नावागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। प्रशासन की ओर से शराब के सैंपल लेकर जांच की जा रही है। वहीं, जहरीली शराब के स्रोत का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।
जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला जारी
गौरतलब है कि राज्य में जहरीली शराब से मौतों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे पहले भी कई जिलों में शराब पीने से लोगों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके अवैध और मिलावटी शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन पर भी इन मामलों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।