25 Mar 2025, Tue 3:58:43 PM
Breaking

CG में SI अभ्यर्थी की ट्रेनिंग के दौरान मौत : ट्रेनिंग के दौरान बिगड़ी सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की तबियत, 10 मार्च को CM के हाथों मिलता नियुक्ति पत्र

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दौड़ने के दौरान अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

 

मिली जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी रायपुर स्थिति चंद्रखुरी गांव का है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती सात साल बाद निकली थी। एक सप्ताह पहले ही मृतक राजेश कोसरिया ट्रेनिंग की शुरुआत की थी और आज सुबह ही सभी अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा था। कुछ दूर दौड़ने के बाद ही अचानक से अभ्यर्थी राजेश कोसरिया की तबीयत बिगड़ गई।

 

जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद इसकी सूचना मृतक के ​परिवार को दी है। अब परिजन जांच की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि 10 मार्च को सीएम साय सभी चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र देंगे। जिसमें राजेश कोसरिया का भी नाम शामिल था। बताया जा रहा है कि काफी संघर्ष के बाद ये ट्रेनिंग शुरू हुई थी।

Share
पढ़ें   ज्ञानेश्वरी बनेगी ASI : छत्तीसगढ़ की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव ने जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीते तीन रजत पदक, CM भूपेश बघेल ने दी बधाई और शुभकामनाएं

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed