प्रमोद मिश्रा
नारायणपुर, 07 मार्च 2025
नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से दो निर्दोष मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र की है, जहां नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के इरादे से IED प्लांट किया था, लेकिन उसकी चपेट में खदान में काम कर रहे मजदूर आ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छोटेडोंगर में संचालित निको जायसवाल लौह अयस्क खदान के जीरो पाइंट में मजदूर रोजाना की तरह काम कर रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 10 बजे वहां पहले से प्लांट किया गया IED अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आने से मजदूर दिलीप और हरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत
घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई, जबकि हरेन्द्र की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
नक्सलियों का आतंक जारी
इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। नक्सली इलाकों में लगातार इस तरह के IED ब्लास्ट की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे निर्दोष आम नागरिक भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।