23 Mar 2025, Sun 2:25:02 AM
Breaking

आज की बड़ी खबरें : सदन में मंत्री रामविचार नेताम और ओ पी चौधरी देंगे सवालों का जवाब…CM विष्णुदेव साय सत्र के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल…दीपक बैज दिल्ली में मिलेंगे बड़े नेताओं से…CG की पुलिस पहुंची रोहतास…पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 10 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में आज कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम और ओ पी चौधरी विधायकों के सवालों का जवाब देने वाले हैं । सदन में आज विधायक रायपुर के कौशल्या बिहार से लेकर प्रदेश के विभिन्न कारखानों के अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन के साथ कई मुद्दों पर मंत्री ओ पी चौधरी से सवाल पूछेंगे, तो वहीं राज्य के छात्रावासों को लेकर मंत्री रामविचार नेताम से विधायक प्रश्न पूछने वाले हैं।  माना जा रहा है कि आज भी सदन काफी गर्म रह सकता है ।

 

CM आज विधानसभा के सत्र के साथ अन्य कार्यक्रमों में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विधानसभा के बजट सत्र के कई और कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं । तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री सुबह 11:15 बजे सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास से रवाना होंगे और 11:30 बजे होटल कोर्टयार्ड मेरियट लाभांडी, रायपुर पहुंचेंगे। यहां वे Chhattisgarh Energy Investors Summit-2025 में शामिल होंगे, जहां वे राज्य में ऊर्जा क्षेत्र में निवेश को लेकर चर्चा करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1:00 बजे होटल से प्रस्थान कर 1:20 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचेंगे, जहां वे विधानसभा सत्र में भाग लेंगे। यह सत्र शाम 4:10 बजे तक चलेगा, जिसमें राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।

विधानसभा सत्र के समापन के बाद मुख्यमंत्री शाम 4:15 बजे विधानसभा से प्रस्थान कर 4:30 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी पहुंचेंगे। यहां वे बुनियादी प्रशिक्षण शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे और पुलिस बल के प्रशिक्षण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। यह कार्यक्रम शाम 6:00 बजे तक चलेगा।

पढ़ें   कांग्रेस से बागी होकर रविंद्र द्विवेदी ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी का थामा दामन, मुख्यमंत्री पर जातिवाद को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

दीपक बैज नगरीय निकाय चुनाव के बाद पहली बार पहुंचे दिल्ली

नगरीय निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस के नेतृत्व और संगठन के खिलाफ बयानबाजी करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं पर गाज गिर सकती है। नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने नेतृत्व पर सवाल उठाए उठाए थे। नगरीय निकाय का चुनाव परिणाम आने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज पहली बार दिल्ली गए हैं। वहां पर प्रदेश प्रभारी और संगठन के प्रमुख पदाधिकारी से मिलेंगे।

कुछ दिन पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने नेतृत्व पर सीधा सीधा आरोप लगा दिया था कि पैसा लेकर टिकट दी गई है। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा था कि लेनदेन करके विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को कांग्रेस प्रवेश करा दिया गया है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि अगर नेतृत्व परिवर्तन नहीं हुआ तो वो राजीव भवन जाना बंद कर देंगे।

इसी तरह नेतृत्व परिवर्तन की बात होने पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भी आदिवासी नेतृत्व की बात करते हुए पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव के खिलाफ बयानबाजी की थी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कुलदीप चुनाव जुनेजा को नोटिस जारी किया था। संगठन ने इस पर कार्यवाही का फैसला प्रदेश अध्यक्ष के पास सुरक्षित रखा है। टिकट नहीं मिलने से नाराज कुछ पूर्व पार्षद के निर्दलीय चुनाव लड़ने और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने पर उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है।

 

नगरीय निकाय का चुनाव परिणाम आने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज पहली बार दिल्ली गए हैं। वहां पर प्रदेश प्रभारी और संगठन के प्रमुख पदाधिकारी से मिलेंगे। शुक्रवार को दिल्ली गए दीपक बैज की अब तक किसी भी वरिष्ठ नेता से मुलाकात नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात कर वे इस पूरे मामले की रिपोर्ट देंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में पार्टी हाई कमान कुछ सख्त निर्णय ले सकती है।

पढ़ें   रायपुर में भाजपा की बड़ी बैठक आज: सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होगा चुनावी रणनीति पर मंथन, मंत्रिमंडल विस्तार और नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव पर चर्चा संभव

बिहार के रोहतास पहुंची रायपुर पुलिस

छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियों को बिहार के रोहतास जिले के रेड लाइट एरिया से बरामद किया गया था। इस बड़े ऑपरेशन में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जो लड़कियों को ऑर्केस्ट्रा में डांस कराने के नाम पर बहला-फुसलाकर देह व्यापार में धकेल देते थे। यह अपराध करीब दो साल से चल रहा था। वहीं अब रेस्क्यू की गई बच्चियों को लेने के लिए रायपुर पुलिस की टीम पहुंची है ।

 

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर से एडिशनल एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम बिहार के रोहतास पहुंची है। पुलिस की टीम सभी नाबालिग बच्चियों का बयान दर्ज कर रही है। रेस्क्यू की गई बच्चियों में से अधिकतर बच्चियां बस्तियों में रहने वाली है। रायपुर पुलिस की टीम सभी बच्चियों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed