प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 11 मार्च 2025
रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे आज शहर में आयोजित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगी। उनका दौरा सुबह 11:30 बजे महापौर कार्यालय, नगर निगम मुख्यालय, महात्मा गांधी सदन, छोटापारा, रायपुर में भेंट-मुलाकात से शुरू होगा। इस दौरान वे नागरिकों से संवाद करेंगी और नगर निगम से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगी।
इसके बाद दोपहर 1 बजे वे वार्षिक स्नेह सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इस सम्मेलन का आयोजन पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रेक्षागृह में किया जाएगा, जहां विभिन्न गणमान्य नागरिक और समाजसेवी भी उपस्थित रहेंगे।
दोपहर 2 बजे महापौर सम्मान समारोह एवं होली मिलन कार्यक्रम में अति विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। यह आयोजन वृंदावन हॉल, सिविल लाइन में होगा, जहां समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
शाम को वे छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध छालीवुड होली मिलन समारोह में भाग लेंगी, जिसमें फिल्म जगत की कई हस्तियां शामिल होंगी। इसके अलावा, वे “शखनाद” कार्यक्रम में भी उपस्थित रहेंगी, जो सांस्कृतिक एवं सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण आयोजन होगा।
इन कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है, जिनमें डॉ. एन.बी. सिंह शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज, सहाय फिल्म सिटी एवं स्टूडियो, साइंस कॉलेज ग्राउंड और आर्ट ऑफ लिविंग छत्तीसगढ़ प्रमुख रूप से शामिल हैं। कार्यक्रमों के दौरान महापौर के साथ विभोर शुक्ला भी मौजूद रहेंगे।