प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 11 मार्च 2025
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नगरपालिक निगम कोरबा में सभापति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान हुई घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति संबंधित स्थान का दौरा कर मामले की जांच करेगी और 7 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी।
जांच समिति के सदस्य:
- गौरीशंकर अग्रवाल – पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा (संयोजक)
- रजनीश सिंह – बस्तर संभाग प्रभारी (सदस्य)
- श्रीनिवास राव मद्दी – प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा (सदस्य)
समिति का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया के दौरान हुई घटनाओं की विस्तृत जांच करना और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई के लिए पार्टी को सुझाव देना है।