प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 12 मार्च 2025
रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे 12 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। उनके दौरे की शुरुआत दोपहर 12 बजे आई.टी.एम. विश्वविद्यालय, अटल नगर नवा रायपुर में कौशल एवं आजीविका विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन से होगी, जहां वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
इसके बाद दोपहर 3 बजे महापौर रायपुर प्रेस क्लब, मोतीबाग में आयोजित होली मिलन समारोह में भाग लेंगी। इस कार्यक्रम का आयोजन रायपुर प्रेस क्लब द्वारा किया जा रहा है, जिसमें मीडिया जगत के कई प्रतिष्ठित लोग शामिल होंगे।
शाम 4 बजे वे आईएनएच ऑफिस स्टूडियो, पुजारी कॉम्पलेक्स के सामने आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होंगी। इस अवसर पर शहर के प्रमुख गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों और पत्रकारों से भी उनकी मुलाकात होगी।
शाम 6:30 बजे वे गौरा पूर्णिमा एवं होली मिलन के आयोजन में हिस्सा लेंगी, जो वीआईपी रोड स्थित निरंजन धर्मशाला में हरे कृष्णा मूवमेंट भिलाई-रायपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेते हुए महापौर भक्तों के साथ संवाद भी करेंगी।
रात्रि 8 बजे महापौर टिकरापारा के जलगृह मार्ग स्थित पाल कॉम्पलेक्स के पास आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होंगी। यह कार्यक्रम डॉ. विपिन बिहारी सूर वार्ड क्र. 64 के पार्षद मनोज वर्मा द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
महापौर मीनल चौबे के इस दौरे के दौरान विभोर शुक्ला (मो. 7000614316) उनके साथ रहेंगे। अन्य कार्यक्रमों की जानकारी महापौर के निर्देशानुसार अपडेट की जाएगी।