प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 12 मार्च 2025
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 12वें दिन आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री केदार कश्यप और टंकराम वर्मा अपने विभागों से संबंधित सवालों के जवाब देते नजर आएंगे । CM विष्णुदेव साय शिक्षा, उच्च शिक्षा के साथ आबकारी और विद्युत विभाग से संबंधित प्रश्नों का जवाब देंगे, तो वहीं मंत्री केदार कश्यप वन विभाग के साथ सहकारिता विभागों के सवालों का जवान देते नजर आएंगे । मंत्री टंकराम वर्मा राजस्व विभागों के सवालों का जवाब देंगे । भारत माला परियोजना के साथ DMF राशि से संबंधित सवालों से सदन गर्म रहने वाला है ।
साय कैबिनेट की बैठक आज
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में साय कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक शाम 6 बजे से मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होगी । बैठक में साय कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे । माना जा रहा है कि होली से पहले साय कैबिनेट प्रदेशवासियों को कोई बड़ा उपहार दे सकती है । ऐसे में कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा संभावित है ।
विधानसभा में होली मिलन का कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज होली मिलन का कार्यक्रम दोपहर को रखा गया है । आज सभी विधायक एक साथ होली खेलते नजर आएंगे। प्रदेश में 14 मार्च को होली का त्यौहार है, उससे पहले आज विधानसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायक एक – दूसरे पर गुलाल लगाते नजर आएंगे । विधानसभा में होली मिलन कार्यक्रम को लेकर खास तैयारियां की गई है । कार्यक्रम में गीत संगीत के साथ अन्य भी कार्यक्रम होंगे ।
प्रेस क्लब में पत्रकार खेलेंगे होली
राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में भी आज होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया है । इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे । प्रेस क्लब में प्रतिवर्ष होली मिलन का कार्यक्रम रखा जाता है । आज पत्रकार साथी एक दूसरे को होली के रंग में रंगते नजर आएंगे।
रायपुर में आज रोजगार मेला, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर द्वारा 11 और 12 मार्च 2025 को मल्टीलेवल पार्किंग, 5वां तल, कलेक्टोरेट, घड़ी चौक, रायपुर में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
इस मेले का उद्देश्य स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस दौरान निजी क्षेत्र की कंपनी टेक्नोटास्क बीपीओ रायपुर द्वारा 150 से अधिक कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA) पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदक का न्यूनतम 12वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है, चयनित उम्मीदवारों को ₹11,750 से ₹19,000 प्रति माह का वेतन मिलेगा।
इच्छुक उम्मीदवारों को अपने बायोडाटा, आधार कार्ड, शैक्षणिक और तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि और स्थान पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जिला रोजगार कार्यालय, रायपुर से संपर्क कर सकते हैं।
रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव आज
रायपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का आज चुनाव होना है । माना जा रहा है कि बीजेपी से ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने जाएंगे। प्रदेश के 30 जिलों में अध्यक्षों के साथ उपाध्यक्षों के चुनाव हो चुके हैं ।