17 Mar 2025, Mon 4:02:14 AM
Breaking

बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई: एक लाख के इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में माओवादी प्रचार सामग्री और बैटरियां बरामद, इलाके में लगातार जारी है सर्च ऑपरेशन

Media24Desk

बीजापुर, 13 मार्च 2025

जिले में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। थाना उसूर पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में माओवादी प्रचार सामग्री, पर्चे और बैटरियां बरामद की हैं।

 

 

सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता

नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना उसूर, सीआरपीएफ 229 बटालियन और कोबरा 201, 205, 206 की टीमों ने नेलाकांकेर, मारूड़बाका और कमलापुर इलाकों में संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पांच नक्सलियों को दबोचा गया। तलाशी लेने पर उनके पास से माओवादी प्रचार सामग्री, पर्चे और एवररेडी बैटरियां बरामद हुईं।

न्यायालय में पेश, कार्रवाई जारी

गिरफ्तार किए गए सभी नक्सलियों को थाना उसूर लाया गया, जहां उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया।

बीजापुर जिले में सुरक्षा बल लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं। हाल के महीनों में कई इनामी नक्सलियों की गिरफ्तारी से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है। सुरक्षा एजेंसियां इलाके में सक्रिय नक्सलियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की तैयारी में हैं।

Share
पढ़ें   CG में सनकी आशिक ने काटा प्रेमिका का गला : शादी से मना किया तो ब्लेड से काटा प्रेमिका का गला, प्रेमिका की हालत गंभीर

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed