प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 17 मार्च 2025
बलौदाबाजार जिले के सुहेला तहसील कार्यालय में किसान द्वारा जहर खाने के मामले में तहसीलदार कुणाल सवैया को निलंबित कर दिया गया है। राजस्व विभाग ने यह कार्रवाई किसान की शिकायतों पर उचित समाधान न मिलने के आरोपों के चलते की है।
क्या है मामला?
बुढ़गहन गांव के किसान हीरालाल साहू अपनी जमीन पर कब्जे से जुड़े विवाद को लेकर लंबे समय से परेशान थे। उन्होंने कई बार तहसील कार्यालय के चक्कर लगाए, लेकिन न्याय नहीं मिलने से हताश होकर उन्होंने तहसील कार्यालय में ही जहर खा लिया था।
इलाज जारी
गंभीर हालत में किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
प्रशासन की कार्रवाई
घटना के बाद राजस्व विभाग ने तहसीलदार कुणाल सवैया को निलंबित कर दिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।