18 Mar 2025, Tue 6:23:57 AM
Breaking

CG के बीजापुर में नक्सलियों का बड़ा सरेंडर: 29 लाख के इनामी 19 माओवादियों ने छोड़ा आतंक का रास्ता, प्रशासन ने दी प्रोत्साहन राशि

ब्यूरो रिपोर्ट
बीजापुर, 17 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 19 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण कर दिया है। इन सभी नक्सलियों पर कुल 29 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सरकार की पुनर्वास नीति के तहत समर्पण करने वाले प्रत्येक नक्सली को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

समर्पण करने वाले नक्सली पामेड़ एरिया कमेटी से जुड़े थे। इनमें PLGA बटालियन के सदस्य, PPCM, ACM, AOB डिवीजन के सदस्य और मिलिशिया स्तर के नक्सली शामिल हैं। सभी ने बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव और DIG CRPF देवेंद्र सिंह नेगी के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

 

 

प्रशासन का मानना है कि यह आत्मसमर्पण नक्सल गतिविधियों को कमजोर करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। अधिकारियों ने अन्य नक्सलियों से भी मुख्यधारा में लौटने की अपील की है।

Share
पढ़ें   *व्यापमं की परीक्षाओं के लिए आवेदन पूरी तरह निःशुल्क,व्यापमं की वेबसाईट पर अभ्यर्थियों को प्रोफाइल बनाने की सुविधा, बार-बार अपनी मूल जानकारी भरने की नहीं होगी जरूरत*

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed