20 Mar 2025, Thu 10:39:18 PM
Breaking

पत्रकार मुकेश चन्द्रकार हत्याकांड में बड़ा खुलासा: सड़क निर्माण घोटाले की खबर बनी मौत की वजह, ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, SIT ने 1241 पन्नों की चार्जशीट में पेश किए पुख्ता सबूत

प्रमोद मिश्रा
बीजापुर, 18 मार्च 2025

पत्रकार मुकेश चन्द्रकार हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए विशेष जांच टीम (SIT) ने चार आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने 72 घंटों के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मामले की गहराई से जांच के बाद SIT ने 1241 पन्नों की केस डायरी और अन्य साक्ष्यों के साथ चार्जशीट पेश की।

हत्या की साजिश का खुलासा

जांच में खुलासा हुआ कि पत्रकार मुकेश चन्द्रकार की हत्या की साजिश ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार ने रची थी। उन्होंने अपने दो भाइयों और सुपरवाइजर के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पत्रकार द्वारा नेलसनार-मिरतूर-गंगालूर सड़क निर्माण में हो रही अनियमितताओं को उजागर करने वाली खबरें प्रकाशित करने के कारण यह हत्या की गई।

 

हत्या के बाद शव को सेप्टिक टैंक में छुपाया

हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने शव को सेप्टिक टैंक में डालकर फ्लोरिंग करवा दी थी। हालांकि, SIT की तत्परता और फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद मामले की पूरी सच्चाई सामने आ गई।

DNA टेस्ट और डिजिटल साक्ष्यों से जांच पूरी

SIT ने इस केस में फिजिकल और डिजिटल साक्ष्य जुटाए। घटना स्थल से मिले साक्ष्यों, गवाहों के बयान और आरोपियों से पूछताछ के आधार पर क्राइम सीन का रिक्रिएशन किया गया। फॉरेंसिक टीम ने एडवांस फॉरेंसिक और DNA जांच के जरिए सबूतों की पुष्टि की।

1241 पन्नों की चार्जशीट में 72 गवाह शामिल

जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर 72 गवाहों को सूचीबद्ध किया गया है। SIT प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 238(क), 61(2)(क), 239, 249, 3(5) के तहत अपराध प्रमाणित हुआ है।

पढ़ें   रानी सागर के पास सड़क दुर्घटना : घायलों को देखते ही डिप्टी CM विजय शर्मा ने अपने काफिले को तुरंत रुकवाकर घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, घायलों के इलाज की हर संभव मदद सुनिश्चित करने दिए निर्देश

आरोपियों के नाम:

  1. सुरेश चन्द्रकार (मुख्य आरोपी, ठेकेदार)
  2. दिनेश चन्द्रकार
  3. रितेश चन्द्रकार
  4. महेन्द्र रामटेके

SIT टीम ने कहा कि न्यायालय में इस केस की मजबूती से पैरवी की जाएगी ताकि आरोपियों को अधिकतम सजा दिलाई जा सके।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed