शासकीय डॉक्टरों से अवैध उगाही ब्लैकमेल करने वाले तीन कथित पत्रकार समेत 4 आरोपी गिरफ्तार। स्वस्थ्य सेकेट्री असिस्टेंट बनकर करते थे वसुली।
कवर्धा, 19 मार्च 2025
कवर्धा पुलिस ने अवैध उगाही ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है । पुलिस ने मामले में आरोपी तीन कथित पत्रकार रियाज अत्तारी, फिरोज खान, अजय जांगड़े और एक प्राइवेट क्लिनिक संचालक अमन बिसारिया को गिरफ्तार किया है।
आरोपी पत्रकार अपने निजी पोर्टल पर शासकीय डॉक्टरों के खिलाफ समाचार चलाते थे और पैसा की मांग करते थे और काम जब नहीं बनता था तो आरोपी अमन बिसारिया स्वास्थ्य सेकेट्री असिस्टेंट बनकर मोबाइल एप के माध्यम से महिला की आवाज में संबंधित डॉक्टरों को फोन कर पत्रकारों से सेटलमेंट करने की बात कहता था और कारवाई की धमकी देता था।
पीड़ित डॉक्टरों को फर्जीवाड़ा का शक हुआ और उन्होंने सामुहिक रुप से एसपी कार्यालय में मामले की शिकायत की तब जाकर मामला का पर्दाफाश हुआ और आरोपी गिरफ्तार हुए।
आरोपी कथित पत्रकार पहले सूचना का अधिकार लगाकर डॉक्टरों की कमी ढुंढते थी फिर, उनके खिलाफ बार-बार समाचार चलाते थे । समाचार छापने से मोटी रकम मिल जाता था, फिर दुसरे डॉक्टर की तलाश में निकल जाते थे और जब पैसा नहीं मिलता था तो गिरोह का एक सदस्य प्राइवेट क्लीनिक संचालक अमन बिसारिया संबंधित डॉक्टर को एप के माध्यम से महिला की आवाज में फोन कर बोलता कि स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया का असिस्टेंट बोल रहा हूं आपके खिलाफ समाचार चल रही है, इस लिए आपको निलंबित या बर्खास्त करने की कारवाई होने वाली है, अगर कारवाई से बचना चाहते हो तो संबंधित पत्रकार का पैसा देकर मुंह बंद करों और पक्ष में समाचार लगाने बोलों, जिसपर अधिकारियों के फोन आने पर डॉक्टर डर जाते थी और पत्रकार को पैसा दे देते थे।
आरोपियों का आतंक बढ़ गया और लगातार लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाने लगे, तो एक – दुसरे से मदद के लिए डॉक्टर आपस में चर्चा किए और तब जाकर पता चला की ऐसी घटना बहुत से लोगों की से घटित हुई है फिर, डॉक्टरों ने सामुहिक रुप से एसपी कार्यालय में इसकी शिकायत की और मामले का खुलासा हुआ।
एसपी धर्मेंद्र सिंह छवाई ने बताया कि पिछली दो महिनों से कवर्धा के निजी पोर्टल संचालक रियाज़ अत्तारी, फिरोज खान, अजय जांगड़े और प्राइवेट क्लिनिक संचालक अमन बिसारिया द्वारा डॉक्टरों से स्वास्थ्य सेकेट्री असिस्टेंट बनकर अवैध उगाही ब्लैकमेलिंग कर रहे थे । मामले की जांच के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपी पर धारा 319(2),308(2),61(2)BNS के तहत न्यायालय में पेश किया गया है।