21 Mar 2025, Fri 11:14:48 PM
Breaking

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दहेज की हैवानियत: बाइक-AC नहीं मिला तो पति ने की बेरहमी से पिटाई, फिर तीन तलाक देकर घर से निकाला, पुलिस ने दर्ज किया मामला

प्रमोद मिश्रा

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 19 मार्च 2025

जिले में दहेज में बाइक और एसी नहीं मिलने पर पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पति ने पहले पत्नी की पिटाई की और फिर तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता स्वालेहा बेगम (24) ने अपने पति शेख जुनैद (27) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

 

शादी के बाद से ही हो रही थी प्रताड़ना

स्वालेहा बेगम गौरेला के टीकरकला वार्ड 12 की रहने वाली है। उसकी शादी 14 मई 2023 को बलौदाबाजार निवासी शेख जुनैद से हुई थी। पीड़िता के मुताबिक, शादी से पहले ही जुनैद ने दहेज में बाइक, एसी और अन्य घरेलू सामान की मांग की थी, लेकिन उसके पिता ने अपनी क्षमता के अनुसार कूलर, फ्रिज, अलमारी, वाशिंग मशीन, सोफा और ड्रेसिंग टेबल दिया था। इसके बावजूद शादी के बाद से ही पति उसे दहेज कम लाने की बात कहकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा।

15 सितंबर 2024 को दिया तीन तलाक

स्वालेहा ने बताया कि 15 सितंबर 2024 को पति ने उसे बेरहमी से पीटा और तीन बार तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया। काफी दिनों तक उसने पति के मन बदलने का इंतजार किया, लेकिन जब कोई सुध नहीं ली गई तो आखिरकार उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस कर रही मामले की जांच

तलाक और मारपीट के इस मामले में एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि गौरेला थाने में आरोपी शेख जुनैद के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपों की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें   कांग्रेस को इनकम टैक्स मामले में मिली राहत : चुनाव तक नहीं होगी कार्रवाई, IT ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

(रिपोर्ट: छत्तीसगढ़ अपडेट)

Share

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed