प्रमोद मिश्रा
बीजापुर, 20 मार्च 2025
दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर गंगालूर थाना क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 7 बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण गोलीबारी हो रही है। अब तक मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।
इस मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) का एक जवान शहीद हो गया है। क्षेत्र में अभी भी सर्चिंग और मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों को और भी नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है।
अधिकारियों ने कहा है कि विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।