4 Apr 2025, Fri 1:22:19 AM
Breaking

रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव आज: नामांकन प्रक्रिया शुरू, कलेक्टर परिसर के बाहर हंगामा, भारी पुलिस बल तैनात

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 20 मार्च 2025

रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर आज कलेक्टर परिसर में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। इससे पहले दो बार यह चुनाव रद्द हो चुका था। इस बार भी चुनाव प्रक्रिया के पहले कलेक्टर परिसर के बाहर हंगामा हुआ, जब ग्रामीणों को अंदर जाने से रोका गया। इसे लेकर लोगों ने विरोध जताया।

जिला पंचायत कार्यालय के बाहर सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के समर्थक भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। जिले में दोनों दलों के 8-8 समर्थित सदस्य चुनाव जीतकर आए हैं, जिससे मुकाबला कड़ा माना जा रहा है।

 

आज सुबह नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कांग्रेस की ओर से वतन चंद्राकर ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया, जबकि भाजपा की ओर से नवीन अग्रवाल ने दावेदारी पेश की। वोटिंग प्रक्रिया दोपहर 1 बजे से शुरू होगी।

अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद उपाध्यक्ष पद के लिए भी मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

Share
पढ़ें   CM के आज के कार्यक्रम : राज्यपाल अनुसुईया उइके के विदाई समारोह में शामिल होंगे शामिल, न्यू सर्किट हाउस और ट्रांजिट हॉस्टल भवन का करेंगे लोकार्पण

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed