प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 20 मार्च 2025
छत्तीसगढ़ के कांकेर-नारायणपुर सरहदी इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। सर्चिंग अभियान के दौरान डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ कार्रवाई की।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं, जिनके पास से ऑटोमैटिक हथियार और अन्य सामग्री बरामद हुई है।
अब भी जारी है रुक-रुक कर फायरिंग
सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है, और इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक, अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।