23 Mar 2025, Sun 9:27:38 AM
Breaking

97 दिनों से जारी संघर्ष: बर्खास्त शिक्षकों ने खून से लिखा पत्र, सेवा-सुरक्षा की लगाई गुहार, बोले— जब तक न्याय नहीं, तब तक आंदोलन जारी

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 20 मार्च 2025
प्रदेशभर के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत बी.एड. प्रशिक्षित शिक्षक, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के चलते सेवा सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है, ने आज 97 दिनों से लगातार शांतिपूर्ण एवं नवीन तरीके से अपना विरोध दर्ज करने के बाद, हताश और निराश होकर मुख्यमंत्री और समस्त मंत्रिमंडल को अपने खून से हस्तलिखित निवेदन पत्र लिखा।

इस ऐतिहासिक विरोध कार्यक्रम में हजारों शिक्षकों ने एक साथ धरना स्थल पर अपने अधिकारों, सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर सरकार से अंतिम अपील की। शिक्षकों ने स्पष्ट किया कि वे केवल न्याय की मांग कर रहे हैं और सरकार के पास संवैधानिक रूप से इन्हें समायोजित करने का पूरा अधिकार है।

 

ख़ून से पत्र लिखा, सेवा-सुरक्षा की लगाई गुहार :

बर्खास्त सहायक शिककों ने मुख्यमंत्री से विनती करते हुए अपने ख़ून से पत्र में लिखा कि “महोदय, विगत तीन महीनों से हम सेवा-सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं, सभी जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अब तक हमारी समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। शायद हमारी स्याही, हमारे ऑंसू हमारी पीड़ा को व्यक्त कर पाने में समर्थ नहीं है। इसलिए हम सभी अपने ख़ून से पत्र लिखकर आप तक अपनी व्यथा पहुँचाने का प्रयत्न कर रहे हैं।”

जब तक नहीं मिलेगा न्याय , तब तक जारी रहेगा आंदोलन :

बर्ख़ास्त शिक्षकों का कहना है कि यदि सरकार जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, तो शिक्षक अपने आंदोलन को और अधिक उग्र रूप देने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि शिक्षकों के भविष्य को बचाने के लिए त्वरित निर्णय लिया जाए और समायोजन की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाए। हमारा संघर्ष न्याय के लिए है, और जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Share
पढ़ें   सूबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा), प्लाटून कमाण्डर, उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह), उप निरीक्षक ( प्रश्नाधीन दस्तावेज), उप निरीक्षक (रेडियो), उप निरीक्षक (कम्प्यूटर) की मुख्य लिखित भर्ती परीक्षा के उपरांत अगले चरण हेतु पात्र परीक्षार्थियों की सूची जारी

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed