3 Apr 2025, Thu
Breaking

आज की बड़ी खबरें : CG के विधायकों का प्रशिक्षण शिविर…CM विष्णुदेव साय ‘बिहार के तिहार’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जाएंगे उड़ीसा…पढ़ें आज की सभी खबरें

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ के विधायकों का आज से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अटल नगर के IIM इंस्टीट्यूट में शुरू हो रहा है । प्रदेश के विधायक इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में टाइम मैनेजमेंट के साथ बहुत सारी बातें सीखेंगे । विधानसभा की सत्र समाप्ति के बाद आज प्रशिक्षण कार्यक्रम का पहला दिन है । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ तमाम मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे ।

 

 

बिहार की स्थापना का दिन

आज बिहार अपनी स्थापना का 113वीं वर्षगांठ मना रहा है । इस मौके पर आज 22 मार्च से 30 मार्च तक ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तर्ज पर देशभर के करीब 27 राज्यों में बिहार की संस्कृति को दिखाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।

देश के 27 राज्यों में होने वाले इस कार्यक्रम का नाम ‘स्नेह मिलन’ होगा । छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस के मौके पर भिलाई और रायपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी और बिहार में कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन के साथ प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के साथ कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे । वहीं रायपुर के कार्यक्रम में किरण सिंह देव के साथ प्रदेश प्रभारी और बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे । छत्तीसगढ़ में ‘बिहार तिहार’ के नाम से कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है । कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ में बिहार के रहने वाले लोगों में उत्साह का माहौल है ।

 

CM विष्णुदेव साय जाएंगे उड़ीसा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर में भुनेश्वर के लिए उड़ान भरेंगे । भुनेश्वर में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से भेंट करेंगे । दरअसल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता डॉ. देवेंद्र प्रधान का बीते सोमवार को निधन हो गया था। उन्होंने 84 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली। वहीं उनके निधन के बाद पीएम मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी । बता दें कि वह धर्मेंद्र प्रधान के पिता देबेंद्र प्रधान भी भाजपा के वरिष्ठ नेता थे। वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री भी थे। उनके पुत्र धर्मेन्द्र प्रधान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा केंद्र सरकार में शिक्षा मंत्री हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई के पूर्व अध्यक्ष देबेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में अंतिम सांस ली।

पढ़ें   CM के आदेश का पालन VIDEO : स्कूलों में शुरू हुई हफ्ते में एक दिन छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई, CM भूपेश बघेल ने ट्वीट किया वीडियो

 

 

 

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed