1 Apr 2025, Tue
Breaking

‘कटगी’ के होनहार पत्रकार योगेश मिश्रा चुने गए उत्कृष्ट पत्रकार : विधानसभा में इलेक्ट्रानिक मीडिया के उत्कृष्ट पत्रकार चुने गए योगेश मिश्रा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के साथ CM विष्णुदेव साय और मंत्रियों ने दी बधाई

रायपुर, 22 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम कटगी के रहने वाले योगेश मिश्रा को छत्तीसगढ़ विधानसभा में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के उत्कृष्ट पत्रकार के तौर पर चुना गया है । उनके नाम की घोषणा विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सदन के अंदर की । सदन के सभी विधायकों ने उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

https://www.facebook.com/share/p/1K9imY1X67/

योगेश मिश्रा को विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बधाई दी और उनके कार्यों की तारीफ करते हुए ऐसे ही पत्रकारिता करने को कहा । योगेश मिश्रा को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी बधाई दी और उनके कार्यों की तारीफ की ।

 

https://x.com/vishnudsai/status/1903136804699771173?t=MpzaWgvdPB8CM1G5UAMU7g&s=19

उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने भेंट कर बधाई दी और कार्यों की तारीफ करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी ।

कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप, ओ पी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल ने भी उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर उनके कार्यों की तारीफ भी की ।

https://www.facebook.com/share/p/1A6gfq848c/

आपको बताते चलें कि योगेश मिश्रा, राष्ट्रीय न्यूज चैनल सुदर्शन न्यूज के छत्तीसगढ़ ब्यूरो के तौर पर कार्यरत हैं । उन्हें इससे पहले भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं । भारत सरकार के डिफेंस कोर्स (DCC) कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम कर चुके हैं ।

https://www.facebook.com/share/p/16GCegkktW/

योगेश मिश्रा मिश्रा की इस उपलब्धि से उनके गांव कटगी में भी खुशी का माहौल है । कटगी सहित आसपास के निवासियों ने भी योगेश मिश्रा को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते कहा है कि आपकी पत्रकारिता से हर कोई वाकिफ है और उसी का नतीजा है कि आज आपको इतने बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया है ।

Share
पढ़ें   प्रधानमंत्री मोदी आज कोरबा ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट पताढ़ी का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed