4 Apr 2025, Fri 9:23:06 AM
Breaking

CG में हड़ताली पंचायत सचिवों पर सरकार सख्त: 24 घंटे में काम पर लौटने का अल्टीमेटम, नहीं माने तो होगी कार्रवाई

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 22 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर पंचायत संचालनालय ने सख्त रुख अपनाया है। संचालक ने प्रदेश के सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (CEO) को पत्र जारी कर हड़ताली सचिवों को 24 घंटे के भीतर काम पर लौटने का निर्देश दिया है। निर्देश का पालन न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

गौरतलब है कि प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत सचिव 17 मार्च 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिससे पंचायतों के दैनिक कार्यों के साथ-साथ शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में भी बाधा आ रही है। हड़ताल के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं पर भी असर पड़ा है।

 

संचालनालय द्वारा जारी पत्र में सभी जिला पंचायतों को निर्देश दिया गया है कि पंचायतों में कार्य सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, पंचायत निधि के आहरण से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।

इस पत्र की प्रतिलिपि प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय (महानदी भवन, नवा रायपुर) को भेजी गई है। साथ ही, सभी जिलों के कलेक्टरों को भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Share
पढ़ें   बीजापुर में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई: सहायक आयुक्त आनंद सिंह के घर दोबारा छापा, भ्रष्टाचार के आरोपों में जांच जारी

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *