25 Mar 2025, Tue 12:13:46 PM
Breaking

PM मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा : तैयारियों का जायजा लेने ग्राउंड जीरो में पहुंचे CM के सचिव पी दयानंद, सभी आवश्यक तैयारियों को 25 मार्च तक पूर्ण करने दिए निर्देश

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर/रायपुर, 22 मार्च 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 मार्च को बिलासपुर जिले के बोदरी तहसील के ग्राम मोहभठ्ठा में आयोजित कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री के सचिव पी.दयानन्द ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी आवश्यक तैयारियां 25 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 

मुख्यमंत्री के सचिव पी.दयानन्द ने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम है। बिलासपुर के साथ राज्य भर से लोग प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचेंगे। सभा में शामिल होने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाये।

पी दयानन्द ने सभास्थल पर मुख्य मंच, हेलीपेड, ग्रीन रूम, सांस्कृतिक मंच, हितग्राहियों एवं अतिथियों की बैठक व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने सभास्थल के समीप बनाये गये पार्किंग स्थलों का भी जायजा लिया और वहां जनसुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि मोहभठ्ठा में प्रधानमंत्री की आमसभा के लिए 55 एकड़ का विशाल सभा स्थल तैयार किया जा रहा है। इसके नजदीक ही तीन हेलीपेड, 9 पार्किंग स्थल तैयार किए जा रहे हैं।

Share
पढ़ें   रायपुर में ‘हिंदू राष्ट्र’ को लेकर शंकराचार्य का बड़ा बयान, बोले - ‘बिना प्रारुप कुछ भी कहना सम्भव नहीं..’ साई बाबा मामले को लेकर भी दिया बड़ा बयान

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed