प्रमोद मिश्रा
दंतेवाड़ा, 25 मार्च 2025
जिले और बीजापुर के सरहदी इलाके में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों की टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान मंगलवार सुबह 08 बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अब भी जारी है।
तीन नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन नक्सलियों को मार गिराया है। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। इलाके में अभी भी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है, ताकि अन्य नक्सलियों की तलाश की जा सके।
अभी जारी है ऑपरेशन
सुरक्षा एजेंसियां मुठभेड़ स्थल की विस्तृत जांच कर रही हैं। ऑपरेशन से जुड़ी अधिक जानकारी जल्द साझा की जाएगी।