प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 25 मार्च 2025
राजधानी से सटे मोहदी खार इलाके में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान नरदहा निवासी सरिता यादव के रूप में हुई है, जो 20 मार्च से लापता थी।
परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट विधानसभा थाने में दर्ज कराई थी। शुरुआती जांच में महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना धरसीवां थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।