29 Mar 2025, Sat 3:15:31 AM
Breaking

बस्तियों और मंडलों में ‘हिन्दू सम्मेलन’ आयोजित करेगा RSS : संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर ‘मतांतरण’ कराने वाली ताकतों पर एक्शन को लेकर बड़ा प्लान, जानिये

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 25 मार्च 2025

जागृति मंडल में RSS के पदाधिकारियों का रायपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय जागृति मंडल में संघ में मध्य क्षेत्र के क्षेत्र संघचालक डॉक्टर पूर्णेंदु सक्सेना और प्रांत संघचालक टोपलाल वर्मा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बेंगलुरू में तीन दिन तक चली अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की मुख्य बिन्दुओं की जानकारी प्रदान की गई।

 

इस दौरान प्रेस कॉन्फ़्रेंस में डॉक्टर पूर्णेंदु सक्सेना ने बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर पूरे देश में नाराज़गी है। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिलों में सामाजिक कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में रैलियां निकली थीं। इस विषय को लेकर प्रतिनिधि सभा में बांग्लादेश के हिंदू समाज के साथ एकजुटता से खड़े रहने का आह्वान किया गया है।

सक्सेना ने बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष में संघ इसे एक अवसर के रूप में उपयोग करेगा, समाज में व्यापक काम और विचार के विषय नीचे तक ले जाने तक ले जाने का संकल्प लिया गया है।

डॉक्टर पूर्णेंदु सक्सेना ने बताया कि विजयादशमी के अवसर पर मंडल स्तर पर उत्सव पूर्ण गणवेश में मना सकें, ऐसी योजना बनी है। साथ ही बड़े पैमाने पर हिंदुत्व का विचार लेकर कुटुंब प्रबोधन आदि विषयों को लेकर घर-घर सम्पर्क करने की योजना संघ ने बनाई है। इसके साथ ही मंडलों में हिंदू सम्मेलन कराए जाएँगे।

डॉक्टर पूर्णेंदु सक्सेना ने बताया कि सद्भाव को लेकर नियमित बैठकें आयोजित की जायेंगी। इसके साथ जिला स्तर पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्देश्य राष्ट्र को तोड़ने वाले विचारों को तोड़ने व्यापक चर्चा की योजना बनाई गई है।

पढ़ें   नवा रायपुर में 1500 करोड़ का ट्रेन वाशिंग स्टेशन: 60 एकड़ में होगा निर्माण, नई रेल लाइन से बढ़ेंगी सुविधाएं, छत्तीसगढ़ को मिलेगी बड़ी सौगात

संघ कार्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए प्रांत संघचालक टोपलाल वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में लोकमाता अहिल्या देवी द्वारा बताए गए विचारों को विद्यालयों, महा विद्यालयों में जाकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बताया जाएगा।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed