30 Mar 2025, Sun 12:18:38 AM
Breaking

IAS डॉ. एस. भारतीदासन को उच्च शिक्षा विभाग की बड़ी जिम्मेदारी: संभालेंगे सचिव का अतिरिक्त प्रभार, IAS आर. प्रसन्ना जाएंगे दिल्ली

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 26 मार्च 2025

राज्य सरकार जल्द ही IAS डॉ. एस. भारतीदासन को उच्च शिक्षा विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का आदेश जारी कर सकती है। वे IAS आर. प्रसन्ना की जगह लेंगे, जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं।

2006 बैच के IAS अधिकारी भारतीदासन इससे पहले स्कूल शिक्षा और कृषि विभाग के सचिव रह चुके हैं। वे जनसंपर्क आयुक्त के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं और जांजगीर व रायपुर के कलेक्टर भी रह चुके हैं। कोविड महामारी के दौरान रायपुर कलेक्टर के रूप में उनके कार्यों की सराहना हुई थी।

 

वहीं, IAS आर. प्रसन्ना को केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव (Joint Secretary) के रूप में नियुक्त किया गया है। यह पहली बार है जब वे प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। केंद्र सरकार में उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए हुई है।

Share
पढ़ें   रायपुर कलेक्टर की सख्त कार्रवाई : चाकूबाजी-गुंडागर्दी में लिप्त मोहम्मद शहजाद सहित 3 आदतन अपराधियों को 3 महीने के लिए जिला बदर, कई और बदमाशों पर जल्द होगी कार्रवाई

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed