31 Mar 2025, Mon 5:12:58 PM
Breaking

एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई: पटवारी ने मांगे 15 हजार तो बाबू ने 10 हजार, ACB ने दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

डेस्क मीडिया 24
सूरजपुर, 28 मार्च 2025

जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने दो अलग-अलग स्थानों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक पटवारी और एक बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

पहली गिरफ्तारी गोविन्दपुर में हुई, जहां पटवारी जमीन की चौहदी बनाने के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। इसी दौरान ACB की टीम ने उसे पकड़ लिया।

 

दूसरी गिरफ्तारी प्रतापपुर तहसील कार्यालय में हुई, जहां एक बाबू 10 हजार रुपये की घूस लेते हुए पकड़ा गया।

गौरतलब है कि इस साल अब तक सरगुजा संभाग में ACB द्वारा 10 से अधिक रिश्वतखोरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। भ्रष्टाचार के खिलाफ इस सख्त कार्रवाई से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

Share
पढ़ें   आज लौटेंगे CM भूपेश और विधायक : 'मिशन दिल्ली' पूरा करने के बाद आज लौटेंगे CM भूपेश और उनके विधायक, एयरपोर्ट में कार्यकर्ताओं ने की ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी, 130 सीटर प्लेन से करेंगे लैंडिंग

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed