प्रमोद मिश्रा
बिलासपुर, 29 मार्च 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व भूमिपूजन करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन और सरकार पूरी तरह जुटी हुई है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं और कार्यक्रम स्थल की हर व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं।
साव प्रतिदिन सभा स्थल पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। वे मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं, ताकि आयोजन में कोई कमी न रहे।
आज उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ी में एक वीडियो संदेश जारी कर प्रदेशवासियों से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा—
“राम-राम, जय जोहार!
30 मार्च, नवरात्रि के पहले दिन, प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी बिलासपुर (मोहभट्टा) आ रहे हैं।
यह हम सभी छत्तीसगढ़वासियों के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री जी प्रदेश को हजारों करोड़ की सौगात देने वाले हैं।
आप सभी संगी मन से आग्रह है कि बड़ी संख्या में इस सभा में पहुंचें और प्रधानमंत्री मोदी जी के विचारों को सुनें।”
साथ ही, उप मुख्यमंत्री साव ने हिंदू नववर्ष और नवरात्रि के शुभारंभ की बधाई भी दी।