2 Apr 2025, Wed 1:08:00 AM
Breaking

पादरी बजिंदर पर महिला से बलात्कार का आरोप निकला सही : बिलाईगढ़ MLA कविता प्राण लहरे ने पादरी के आशीर्वाद को बताया था जीत की वजह, BJP बोली : “पप्पाजी तो बलात्कारी निकले…छत्तीसगढ़वासियों से माफी मांगे विधायक…”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 मार्च 2025

पादरी बजिंदर सिंह को यौन उत्पीड़न मामले में मोहाली कोर्ट ने दोषी करार दिया है m इस मामले में कोर्ट 1 अप्रैल को सजा सुनाएगा । पादरी बजिंदर पर साल 2018 में एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसपर मोहाली कोर्ट ने शुक्रवार को आरोपी को दोषी करार दिया गया है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बजिंदर सिंह पांच और आरोपियों के साथ मोहाली के पॉक्सो कोर्ट में पेश हुए थे । कोर्ट ने अन्य पांच आरोपियों को सबूतों के अभाव में छोड़ दिया है, जबकि बजिंदर सिंह को यौन उत्पीड़ने के मामले में दोषी करार दिया गया है ।

 

https://x.com/BJP4CGState/status/1905990374537175394?t=7012pauLq0hPjYgPbEWsjA&s=19

क्या है मामला?

महिला का आरोप है कि बजिंदर सिंह ने उनका यौन उत्पीड़न किया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने पादरी को गिरफ्तार भी किया था । पीड़िता ने आरोप लगाया था कि बजिंदर उन्हें चर्च में अकेले बैठाता था उसे फोन से गलत मौसेज भेजता था m पीड़िता ने पादरी पर गलत काम करने का भी आरोप लगाया था m महिला की शिकायत के बाद एसआईटी का गठन कर इस मामले की जांच की गई है ।

बजिंदर का विवादों से हमेशा रहा है नाता

पादरी बजिंदर सिंह का विवादों से हमेशा नाता रहा है ।बीते मंगलवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था उस वीडियो में विवादित पादरी एक महिला और शख्स के साथ मारपीट करता नजर आ रहा था । इस घटना के बाद पुलिस ने स्वयंभू ईसाई धर्म प्रचारक बजिंदर सिंह के खिलाफ मारपीट और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया है । पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है ।

पढ़ें   चंदखुरी का नाम बदलने की मांग : गौ सेवा आयोग अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने की मांग, माता कौशल्या धाम चंदखुरी करने की मांग उठी

बिलाईगढ़ विधायक कविता ने लिया था आशीर्वाद

छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ विधानसभा की विधायक कविता प्राण लहरे ने जीत के बाद बजिंदर के पास जाकर आशीर्वाद लिया था । आशीर्वाद लेने के बाद विधायिका ने कहा था कि जो कुछ भी हूं, आज पप्पा के आशीर्वाद से हूं । अब बीजेपी ने उनके वीडियो को डालकर तंज कसा है और प्रदेशवासियों से माफी मांगने को कहा कहा है ।

 

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed