4 Apr 2025, Fri 3:20:39 AM
Breaking

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी: 25 लाख की इनामी महिला नक्सली रेणुका उर्फ बानु ढेर, DIG कमलोचन कश्यप ने बढ़ाया जवानों का हौसला

दंतेवाड़ा, 31 मार्च 2025

दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर स्थित नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार इलाके में आज सुबह DRG के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 25 लाख की इनामी नक्सली रेणुका उर्फ बानु को मार गिराया। रेणुका डीकेएसजेडसी (Dandakaranya Special Zonal Committee) की सदस्य थी और नक्सली संगठन में महत्वपूर्ण पद पर काबिज थी।

मुठभेड़ के बाद जब सुरक्षा बल अपने बेस कैंप लौट रहे थे, तब DIG कमलोचन कश्यप जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे। उन्होंने जवानों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि नक्सल विरोधी अभियानों में यह एक बड़ी उपलब्धि है।

 

डीकेएसजेडसी (DKSZC) की भूमिका और महत्व

डीकेएसजेडसी नक्सली संगठन में एक महत्वपूर्ण कमेटी मानी जाती है, जिसका प्रभाव छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना के नक्सल प्रभावित इलाकों में होता है। यह कमेटी नक्सली गतिविधियों की योजना, रणनीति और संचालन की देखरेख करती है।

इस कमेटी के सदस्य संगठन में उच्च पदों पर होते हैं और बड़े नक्सली ऑपरेशनों की जिम्मेदारी इन्हें दी जाती है। रेणुका उर्फ बानु भी इसी कमेटी की सदस्य थी, जिसे सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया।

सुरक्षा बलों की इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में नक्सलियों की सक्रियता पर असर पड़ने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में भी नक्सल विरोधी अभियान और अधिक तेज किए जाएंगे।

Share
पढ़ें   कलिंगा विश्वविद्यालय ने शासकीय चिकित्सालय आरंग को भेंट की हाइड्रोलिक डिलीवरी टेबल : उच्च गुणवत्तापूर्ण और अनुसंधान केंद्रित शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का भी किया निर्वहन

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed