2 Apr 2025, Wed
Breaking

CG की इस राशन दुकान में 20 साल से चल रहा था घोटाला: तौल मशीन में सेटिंग कर कटता था चावल, पुलिस ने जब्त की मशीन, ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 31 मार्च 2025

रायपुर जिले के माना बस्ती में शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान में बड़ा घोटाला सामने आया है। ग्रामीणों ने दुकान संचालक पर तौल मशीन में सेटिंग कर प्रति व्यक्ति आधा किलो चावल की कटौती करने और शक्कर के लिए अतिरिक्त तीन रुपए वसूलने का आरोप लगाया है।

 

आज पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामवासियों ने मिलकर इस घोटाले का खुलासा किया। जांच के दौरान पाया गया कि 35 किलो चावल का वजन दूसरी तौल मशीन में आधा किलो कम था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तौल मशीन को जब्त कर लिया।

20 साल से चल रही थी गड़बड़ी

ग्रामीणों ने बताया कि माना बस्ती में लगभग 1700 राशन कार्ड धारक हैं, जिन्हें प्रति कार्ड 35 किलो चावल मिलता है। इस गड़बड़ी के चलते हर महीने करीब 850 किलो और सालाना 10,000 किलो से ज्यादा चावल की चोरी हो रही थी, जिसे खुले बाजार में 25-30 रुपए किलो के दाम पर बेचा जाता था। ग्रामीणों का आरोप है कि यह धांधली पिछले 20 सालों से चल रही थी, लेकिन जब भी आवाज उठाई जाती, संचालक उन्हें नजरअंदाज कर देता था।

सरपंच ने की दुकान सील करने की मांग

मामले की गंभीरता को देखते हुए सरपंच सुनीता बैस ने आज पंचायत सभा में इस पर चर्चा की और थाने को पत्र भेजकर दुकान सील करने की मांग की। उन्होंने कहा, “हितग्राहियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जांच के बाद आरोप सही पाए गए हैं। पुलिस और खाद्य विभाग से अनुरोध किया गया है कि न केवल इस दुकान, बल्कि पूरे प्रदेश में ऐसी गड़बड़ियों की जांच की जाए।”

ग्रामीणों ने समूह को सौंपने की रखी मांग

हितग्राही डिगेश्वरी पटेल ने बताया कि वे लंबे समय से इस समस्या का सामना कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से संचालक पर कड़ी कार्रवाई करने और दुकान संचालन की जिम्मेदारी किसी स्व-सहायता समूह को सौंपने की मांग की।

पढ़ें   विधानसभा में उठा CSR मद का मामला : विपक्ष ने लगाया CSR मद का राजनीतिकरण का आरोप, जवाब से असंतुष्ट बीजेपी विधायकों का सदन से वॉकआउट

अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर अनियमितता पर क्या कार्रवाई करता है और क्या अन्य इलाकों की राशन दुकानों की भी जांच होगी या नहीं।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed