5 Apr 2025, Sat 12:58:59 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल हुआ सस्ता: विष्णु देव सरकार की बजट घोषणा के बाद 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती, रायपुर में नई कीमत 100.42 रुपये

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 1 अप्रैल 2025

विष्णुदेव साय सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल के दाम में कटौती की है। नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में पेट्रोल प्रति लीटर 1 रुपए सस्ता करने की घोषणा की गई थी, जो 31 मार्च की आधी रात से लागू हो गई है। अब रायपुर में पेट्रोल की कीमत घटकर 100.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है। यह कटौती प्रदेशवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद की गई है।

 

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर थीं, और अब इसकी कीमत में कमी आने से राज्य के आम लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि, इस निर्णय से राज्य सरकार को राजस्व का घाटा होने की संभावना है। वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उपभोग में बढ़ोतरी से इस राजस्व नुकसान की भरपाई हो जाएगी।

यह उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 2025-26 के बजट में पेट्रोल की कीमत में ₹1 प्रति लीटर की कमी की है, जिससे आम लोगों, किसानों और उद्योगों को लाभ होगा। इसके पहले, सरकार ने बल्क में डीजल खरीदी पर वैट घटाकर 17% कर दिया था, जिससे परिवहन और कृषि कार्यों की लागत में भी कमी आई है।

Share
पढ़ें   सर्व हिन्दू समाज ने SDM को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन, कवर्धा में हुए हमले को हिन्दू संगठन ने बताया हिन्दू धर्म ध्वजा का अपमान

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed