7 Apr 2025, Mon 9:29:08 PM
Breaking

रायपुर नगर निगम चुनाव: 9 वार्ड समितियों के जोन अध्यक्ष का निर्वाचन 3 अप्रैल को, आयुक्त ने जारी किए आदेश

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 अप्रैल 2025

नगर निगम रायपुर की 10 वार्ड समितियों में से जोन क्रमांक 2 को छोड़कर 9 वार्ड समितियों के जोन अध्यक्षों का निर्वाचन 3 अप्रैल 2025 को महात्मा गांधी सदन मुख्यालय के सामान्य सभा सभागार में होगा।

 

नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए अपर आयुक्त पंकज के. शर्मा और विनोद पांडेय के निर्देशन में निर्वाचन सह पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की है।

आदेश के अनुसार, विभिन्न जोन आयुक्तों को उनके संबंधित जोन के लिए निर्वाचन सह पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है:

  • जोन 01: जोन 01 आयुक्त
  • जोन 03: जोन 03 आयुक्त
  • जोन 04: जोन 04 आयुक्त
  • जोन 05: जोन 05 आयुक्त
  • जोन 06: जोन 06 आयुक्त
  • जोन 07: जोन 07 आयुक्त
  • जोन 08: जोन 08 आयुक्त
  • जोन 09: जोन 09 आयुक्त
  • जोन 10: जोन 10 आयुक्त

निर्वाचन की प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपरान्ह 12 बजे से प्रारंभ होगी:

  • 12:00 – 12:15 बजे: नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करना
  • 12:15 – 12:45 बजे: नाम निर्देशन पत्रों की जांच व प्रकाशन
  • 12:45 – 1:00 बजे: अभ्यर्थिता वापसी
  • 1:00 – 1:30 बजे: मतदान (यदि आवश्यक हुआ तो)
  • मतदान के तुरंत बाद: मतगणना, परिणाम घोषणा एवं कार्यवाही वृत्त लेखन

निर्वाचन की तिथि, समय व स्थान की सूचना जोन अंतर्गत आने वाले निर्वाचित पार्षदों को दी जाएगी और सार्वजनिक सूचना पटल पर चस्पा की जाएगी।

Share
पढ़ें   उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की भेंट, राज्योत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का दिया आमंत्रण

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed